Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में तीनों सीटो पर की जीत दर्ज

तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में तीनों सीटो पर की जीत दर्ज

कोलकाता 03 अक्टूबर।पश्चिम बंगाल में विधानसभा की तीन सीटों के उपचुनाव में सत्‍तारूढ तृणमूल कांग्रेस ने सभी सीटें जीत ली है। इन तीनों सीटों के लिए 30 सितम्‍बर को वोट डाले गये थे।

भवानीपुर सीट पर तृणमूल कांग्रेस की उम्‍मीदवार ममता बनर्जी ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा की प्रियंका टिबरेवाल को 58 हजार 835 मतों के अंतर से हराया। मुर्शीदाबाद में तृणमूल कांग्रेस के उम्‍मीदवार अमीरउल-इस्‍लाम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के जैदुर-रहमान को 26 हजार से अधिक वोटों से मात देते हुए शमशेरगंज सीट जीत ली है। भारतीय जनता पार्टी के उम्‍मीदवार मिलन घोष तीसरे स्‍थान पर रहे।

जांगीपुर में तृणमूल कांग्रेस के जाकिर हुसैन ने भाजपा उम्‍मीदवार सुरजीत दास को 92 हजार से अधिक वोटों से हराया।