नई दिल्ली 10 अक्टूबर।केन्द्रीय विदयुत मंत्री आर.के.सिंह ने कहा है कि देश में बिजली की कोई कमी नहीं है और अकारण भ्रम फैलाया जा रहा है।
श्री सिंह ने विदयुत मंत्रालय और बिजली वितरण कम्पनियों की एक बैठक की अध्यक्षता के बाद आज पत्रकारों से कहा कि दिल्ली को भी जरूरत के अनुसार बिजली की आपूर्ति की जा रही है और यह आगे भी जारी रहेगी।उन्होने कहा कि दिल्ली में जितना डिमांड है उतने पावर की आपूर्ति हो रही है।चाहे वो एनटीपीसी के स्टेशन से हो, डीवीसी के स्टेशन से हो और कहीं से हो। और जितनी आवश्यकता है उतनी आपूर्ति होती रहेगी।
श्री सिंह ने कहा कि मंत्रालय बिजली घरों को रोजाना की जा रही कोयले और गैस की आपूर्ति पर निगाह रखे हुए है।
इस बीच पता चला हैं कि कोयला मंत्रालय के नेत़ृत्व में अंतर-मंत्रालय दल देश में कोयला भंडार की स्थिति की सप्ताह में दो बार निगरानी कर रहा है। कोयला भंडार प्रबंधन और कोयले का समान वितरण सुनिश्चित करने के बारे में विद्युत मंत्रालय ने दैनिक निगरानी सुनिश्चित करने के लिए कोर प्रबंधन समिति बनाई है।