रायपुर 03 मार्च।छत्तीसगढ़ में पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी ने सभी पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर तेज गति से चलने वाले वाहनों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।
श्री अवस्थी ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वाहनों की तीव्र गति पर प्रभावी नियंत्रण के लिए लगातार चेकिंग और कार्यवाही करने को कहा है। श्री अवस्थी ने राज्य में सड़क दुर्घटनाओं से होनी वाली मृत्यु दर में हो रही लगातार वृद्धि पर चिंता जताई है और इस पर उन्होंने निर्देश दिये कि निर्धारित गति सीमा से तेज चलने वाले वाहनों को नियंत्रित कर दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने की आवश्यकता है। वाहनों की तेज गति एवं इससे होने वाली मुत्यु दर में प्रभावी नियंत्रण करना पुलिस अधीक्षकों की मूल जिम्मेदारी है।
श्री अवस्थी ने तेज गति से चलने वाले वाहनों पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं और कहा कि वाहन दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर में नियंत्रण के लिए जिला पुलिस द्वारा किये गये प्रयासों की प्रत्येक माह समीक्षा की जायेगी।