Friday , January 24 2025
Home / MainSlide / बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत 93 रुपये बढ़ी

बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत 93 रुपये बढ़ी

नई दिल्ली 01 नवम्बर।बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत आज से 93 रुपये बढ़ गई है।

दिल्ली में अब एक एलपीजी सिलेंडर की कीमत 742 रुपये होगी जो पहले 649 थी। सब्सिडी युक्त एलपीजी की कीमत में भी साढ़े चार रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है।

बढोत्तरी के बाद अब सब्सिडी वाला 14 दशमलव दो किलोग्राम भार का एलपीजी सिलेंडर लगभग  496 रुपये का मिलेगा।