Friday , October 25 2024
Home / MainSlide / मुंबई पुलिस ने बंद के दौरान हुए मामलों में 300 को किया गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने बंद के दौरान हुए मामलों में 300 को किया गिरफ्तार

मुबंई 04 जनवरी।मुंबई पुलिस ने भीमा-कोरेगांव हिंसा के खिलाफ दलित संगठनों के कल के एकदिवसीय बंद के दौरान प्रदर्शन के मामले में 16 प्राथमिकी दर्ज कर तीन सौ से अधिक लोगों को हिरासत में लिया।

राज्य सड़क परिवहन निगम के सूत्रों के अनुसार बंद के दौरान निगम की दो सौ से ज्यादा बसों को नुकसान पहुंचाया गया।भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में महाराष्ट्र सरकार ने गृहमंत्रालय को राज्य की व्यवस्था के बारे में एक रिपोर्ट भेजी है। केन्द्र ने राज्य सरकार को हर मुमकिन मदद का आश्वासन दिया है।

वहीं आज मुम्बई पुलिस ने ऑल इंडिया स्टूडेंट सम्मिट 2018 को स्थगित करवा दिया है और इस मामले में पुलिस ने कई छात्रों को भी हिरासत में लिया है।इस कार्यक्रम को दलित नेता जिग्नेश निवानी और जेएनयू के छात्र उमर खालिद संबोधित करने वाले थे।