Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / मोदी ने अब तक 157 नए मेडिकल कॉलेजों के निर्माण की दी स्वीकृति

मोदी ने अब तक 157 नए मेडिकल कॉलेजों के निर्माण की दी स्वीकृति

नई दिल्ली 24 अक्टूबर।केंद्र सरकार ने देश में 2014 से अब तक 157 नए मेडिकल कॉलेजों के निर्माण की स्‍वीकृति प्रदान की है और इन परियोजनाओं पर 17 हजार 691 करोड रुपये खर्च किए हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार इन मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कार्य पूरा होने पर एम बी बी एस की लगभग 16 हजार सीटें बढ जाएंगी। इसके अलावा 64 मेडिकल कॉलेजों में छह हजार 500 सीटें बढाई गई हैं।

केंद्र सरकार ने देशभर के मेडिकल कॉलेजों में एम बी बी एस की सीटें बढाने के लिए लगभग दो हजार 451 करोड रुपये खर्च किए हैं। नए मेडिकल कॉलजों के लिए वंचित, पिछडे और आकांक्षी जिलों को प्राथमिकता दी जा रही है।