हैदराबाद/जयपुर 12 नवम्बर।तेलंगाना और राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी होने के साथ ही वहां नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
दोनों राज्यों में नामांकन पत्र 19 नवम्बर तक भरे जा सकते हैं और 22 नवम्बर तक नाम वापस लिये जा सकते हैं। सात दिसम्बर को मतदान होगा और 11 दिसम्बर को मतगणना की जायेगी।
तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति(टीआरएस) ने एक सौ उम्मीदवार और भारतीय जनता पार्टी ने 60 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। कांग्रेस गठबंधन ने अभी तक किसी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।
वहीं दो सौ सदस्यों वाली राजस्थान विधानसभा के चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पहली सूची में 131 नामों की घोषणा की है।भाजपा ने अपने 85 विधायकों को फिर से मैदान में उतारा है। वहीं 25 नए चेहरों को मौका दिया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India