नई दिल्ली 24 अक्टूबर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 अक्टूबर से दो नवम्बर तक रोम और ग्लॉस्गो की यात्रा करेंगे। इस दौरान श्री मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन और विश्व नेताओं के शिखर सम्मेलन, सी ओ पी – 26 में शामिल होंगे।
श्री मोदी 30 और 31 अक्टूबर को रोम में 16वें जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। वे इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी के निमंत्रण पर रोम जा रहे हैं। इस शिखर सम्मेलन में जी-20 के सदस्य देशों के राष्ट्र प्रमुख, यूरोपीय संघ और अन्य निमंत्रित देशों तथा अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
जी-20, अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग के लिए प्रमुख वैश्विक मंच के रूप में उभरा है। भारत पहली बार 2023 में इस सम्मेलन का आयोजन करेगा।