Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / बिहार में जहरीली शराब पीने से 29 लोगों की मौत

बिहार में जहरीली शराब पीने से 29 लोगों की मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

पटना 05 नवम्बर।बिहार में गोपालगंज और पश्चिमी चंपारण जिलों में जहरीली शराब पीने से 29 लोगों की मौत हो गई है।

गोपालगंज में जहां 17 लोगों की मौत हुई है, वहीं पश्चिमी चंपारण के जिला मुख्‍यालय बेतिया इलाके में 12 लोगों की मौत की खबर है। मृतक के परिजनों के अनुसार मंगलवार की रात इन लोगों ने शराब का सेवन किया था।

गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के अनुसार इस मामले में 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्‍होंने बताया कि गोपालगंज जिले के मोहम्‍मदपुर थाने के प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। उधर, पश्चिमी चंपारण के नौतन थाना प्रभारी को भी निलंबित कर दिया गया है। इस घटना पर दुख व्‍यक्‍त करते हुए राज्‍य के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मामले की विस्‍तृत जांच की जाएगी।