रायपुर 05 जनवरी।भारतीय वन सेवा के वरिष्ठ अधिकारी सुधीर अग्रवाल को आई.एफ.एस. एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया है।नए साल की पूर्व संध्या 31 दिसम्बर को आयोजित वार्षिक सामान्य सभा की बैठक अरण्य भवन में सम्पन्न हुई।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी, छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक संजय शुक्ल के साथ क्षेत्रीय अधिकारी तथा मुख्यालय के आई.एफ.एस.अधिकारी उपस्थित थे।उक्त बैठक में नई टीम का चयन किया गया।इसमें अरण्य भवन में प्रशासन व समन्वय की जिम्मेदारी संभाल रहे अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (ए.पी.सी.सी.एफ.) श्री अग्रवाल को अध्यक्ष चुना गया।
इसी तरह कैम्पा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वी.श्रीनिवास राव को उपाध्यक्ष, मुख्य वन संरक्षक एस.जगदीशन को सचिव,पंकज राजपूत को संयुक्त सचिव और रायपुर ए.डी.एफ.ओ. मर्सी बेला को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India