Tuesday , September 16 2025

विश्व में सेवाओं का निर्यात करने वाला भारत सातवां सबसे बड़ा देश- पीयूष

नई दिल्ली 09 नवम्बर।वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि कि 2020 में भारत दो पायदान ऊपर चढ़कर विश्‍व में सेवाओं का निर्यात करने वाला सातवां सबसे बड़ा देश बन गया है।

श्री गोयल ने वैश्विक सेवा सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए आज कहा कि भारत 2030 तक दस खरब डॉलर के सेवा निर्यात के लक्ष्‍य को हासिल करने के लिए तैयार है। उन्‍होंने कहा कि विश्‍व में सेवाओं का सबसे बड़ा निर्यातक बनने की क्षमता भारत में है और सेवा क्षेत्र भारत को एसेम्‍बली अर्थव्‍यवस्‍था से नॉलेज-बेस्‍ड अर्थव्‍यवस्‍था की ओर ले जाने में बढ़ावा दे रहा है।

उन्होने कहा कि आज भारत में सेवाओं के निर्यात में सबसे अधिक योगदान आई टी और आई टी- इनेबल्‍ड सेवाओं का है। उन्‍होंने कहा कि वृद्धि की क्षमता रखने वाले अन्‍य क्षेत्रों पर ध्‍यान देने की आवश्‍यकता है। वाणिज्‍य मंत्री ने निर्धारित जिलों को निर्यात केन्‍द्र बनाने वाली सम्पूर्ण निर्यात रणनीति बनाने में राज्यों की मदद करने की जरूरत पर भी बल दिया।