नई दिल्ली 08 दिसम्बर।केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) को मार्च 24 तक जारी रखने की मंजूरी दे दी है।
सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंत्रिमंडल के निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण इलाकों में सभी के लिए आवास सुनिश्चित करेगी। इस योजना के अंतर्गत शेष एक सौ 55 लाख से अधिक आवासों के निर्माण में सहायता प्रदान करेगी और दो करोड़ 95 लाख सुविधायुक्त पक्के आवास निर्माण का लक्ष्य पूरा करेगी।
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अब तक दो करोड़ 95 लाख आवास के कुल लक्ष्य में से एक करोड़ 65 लाख आवास का निर्माण किया जा चुका है और अगले वर्ष 15 अगस्त तक दो करोड़ से अधिक आवास का निर्माण कर लिया जाएगा। शेष 155 लाख 75 हजार आवास के निर्माण पर कुल दो लाख 17 हजार 257 करोड़ रुपये की लागत आएगी।