नई दिल्ली 17 दिसम्बर।देश के 11 राज्यों में अभी तक ओमीक्रोन के 101 मरीज सामने आए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने आज यहां बताया कि महाराष्ट्र में 32, दिल्ली में 22 और राजस्थान में 17 व्यक्ति नए वैरियंट ओमीक्रोन से संक्रमित पाये गए हैं। उन्होंने बताया कि ओमीक्रोन वैरियंट अभी तक विश्व के 91 देशों में फैल चुका है और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि ओमीक्रोन दक्षिण अफ्रीका में डेल्टा वैरियंट की तुलना में अधिक तेजी से फैल रहा है। ब्रिटेन, डेनमार्क, नॉर्वे और दक्षिणी अफ्रीका में ओमीक्रोन के रोगी तेजी से बढ रहे हैं।
श्री अग्रवाल ने लोगों से अपील की कि वे कोविड का टीका अवश्य लगवायें और महामारी से बचाव के लिए नियमों का पालन करें।उन्होने कहा कि देश में कोविड के टीके अन्य देशों की तुलना में सबसे तेज गति से लगाये जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि हर रोज औसतन 74 लाख 31 हजार वैक्सीन डोज दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि देश की 57 प्रतिशत से अधिक व्यस्क आबादी को दोनों टीके लगाये जा चुके हैं, जबकि 87.6 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉक्टर बलराम भार्गव ने कहा कि ओमीक्रोन वैरियंट यूरोप और विश्व के अधिकांश भागों में तेजी से फैल रहा है। डॉक्टर भार्गव ने कहा कि अनावश्यक यात्राओं से बचना चाहिए।