बिलासपुर 25 अगस्त।स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव ने चिकित्सा अधिकारियों को सरकारी अस्पताल में इलाज उपलब्ध होने के बाद भी निजी अस्पतालों में मरीजों को रिफर किए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।
श्री सिंहदेव ने आज यहां सिम्स परिसर में विभागीय समीक्षा बैठक में आयुष्मान योजना के साथ अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं पर चर्चा की गई।उन्होंने कहा कि अस्पतालों में जिन दवाईयों की आवश्यकता है, उनकी मांग सीजीएमएससी से समय से करें, जिससे आवश्यकता के समय दवाईयां उपलब्ध हो सके।दवा खरीद के लिये सरकार के पास पर्याप्त राशि उपलब्ध है। किसी भी अस्पताल से दवा की कमी से संबंधित शिकायत नहीं होनी चाहिये। जिन क्षेत्रों में मौसमी बीमारियां ज्यादा होती हैं। वहां पहले से ही आवश्यक तैयारियां करके रखें। ऐसे चिन्हित स्थानों पर स्वास्थ्य और जागरूकता शिविर आयोजित करें।
श्री सिंहदेव ने आयुष्मान योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि ये देखने में आ रहा है कि सरकारी अस्पताल कम संख्या में क्लेम कर रहे हैं। जबकि सरकारी अस्पतालों में अधिक मरीज आते हैं। चिकित्सा अधिकारियों ने जानकारी दी कि पेपर वर्क अधिक होने और स्टॉफ कम होने के कारण क्लेम धीमी गति से हो रहे हैं।इस पर श्री सिंहदेव ने निर्देश दिये कि क्लेम के पेपर वर्क के लिये जो भी स्टॉफ की आवश्यकता है उसे तुरंत पूरा करें। इससे कुछ लोगों को रोजगार भी मिलेगा और क्लेम भी प्राप्त हो सकेगा।
श्री सिंहदेव ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर मेडिकल स्टूडेंट की हॉस्टल से संबंधित समस्याएं दूर करने के निर्देश दिये। उन्होने छात्रों से कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर आपकी समस्याएं नहीं सुलझाई जाती है तो मुझे फोन पर अवगत करायें। श्री सिंहदेव ने स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने निजी अस्पतालों के डॉक्टर्स और डेंटिस्ट से भी चर्चा की।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India