Tuesday , October 14 2025

भूपेश ने पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा को उनकी जयंती पर किया नमन

रायपुर 19 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अविभाजित मध्यप्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री रह चुके श्री मोतीलाल वोरा को उनकी जयंती पर नमन किया है।

श्री बघेल ने वोरा जी की जयंती की पूर्व संध्या पर जारी संदेश में कहा श्री वोरा ने अपने सरल-सहज और मृदुभाषी व्यक्तित्व से सभी को प्रभावित किया। उनके व्यक्तित्व में सादगी थी, अहंकार उनसे कोसो दूर था। उन्होंने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा में अमूल्य योगदान दिया। श्री वोरा ने सर्वहारा वर्ग के भलाई के लिए अनेक कार्य किए। अपने लम्बे राजनीतिक जीवन में उन्हें जो भी दायित्व मिला उसे सहज स्वीकार किया।

उऩ्होने कहा कि श्री वोरा ने एक पत्रकार के रूप में भी काम किया। पत्रकार के रूप में काम करने के दौरान उन्हें जनता की समस्याओं को नजदीक से देखने का मौका मिला। उनका यह अनुभव उनके राजनीतिक जीवन में भी काम आया।