रायपुर 31 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
श्री बघेल ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी संदेश में नए वर्ष में सभी लोगों के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हुए कहा कि हम वर्ष 2021 के अंतिम पायदान पर खड़े हैं। यह समय बीते वर्ष के आंकलन और उससे सीख लेकर आगे बढ़ने का है। इस साल कोरोना महामारी की दूसरी लहर की विभीषिका से सभी ने डटकर मुकाबला किया। कोरोना महामारी ने हमसे कई अपनों को छीना वहीं लोगों की समर्पित सेवाभावना से हमने हजारों की जानें बचाई। यह साल चुनौतियों से भरा रहा जिस पर हम सबने हिम्मत, एक दूसरे के साथ और सहयोग से विजय प्राप्त की है।
उन्होने कहा कि कोरोना वारियर डाक्टर्स, नर्सेस, पुलिस, मीडिया सहित कोरोना संक्रमण से बचाव में जुटे हजारों लोगों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए मानवता की सर्वोच्च सेवा की मिसाल पेश की है।उन्होने कहा कि चुनौतियां अभी खत्म नहीं हुई हैं, लेकिन भरोसा है कि सबके सहयोग से हम फिर जीतेंगे।