Thursday , December 26 2024
Home / MainSlide / मोदी की फिरोजपुर रैली सुरक्षा में कथित चूक के कारण रद्द

मोदी की फिरोजपुर रैली सुरक्षा में कथित चूक के कारण रद्द

(फाइल फोटो)

चंडीगढ़/नई दिल्ली 05 जनवरी।पंजाब के फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज आयोजित होने  वाली रैली में सुरक्षा में चूक के कारण रद्द कर दिया गया।

केन्द्रीय गृह  मंत्रालय ने इसे संज्ञान में लेते हुए पंजाब सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। मंत्रालय ने इस चूक की जिम्मेदारी तय करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को भी कहा है।

श्री मोदी को आज सवेरे बठिंडा पहुंचे जहां से उन्हें हेलीकॉप्टर से हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना था, लेकिन वर्षा और खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री को करीब 20 मिनट तक मौसम ठीक होने की प्रतीक्षा करनी पड़ी।पंजाब पुलिस के महानिदेशक द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की आवश्यक पुष्टि के बाद वह सड़क मार्ग से रैली स्थल के लिए रवाना हुए।

मंत्रालय ने कहा कि स्मारक से करीब 30 किलोमीटर दूर प्रधानमंत्री मोदी का काफिला जब एक फ्लाईओवर पर पहुंचा, तो वहाँ कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया जिसके कारण प्रधानमंत्री को 15 से 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसे रहना पड़ा जो सुरक्षा में एक बड़ी चूक थी।

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि गृह मंत्रालय ने पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। श्री शाह ने एक ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे में सुरक्षा इंतजाम में इस तरह की लापरवाही पूरी तरह से अस्वीकार्य है। इसकी जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब में आज जो कुछ हुआ वह कांग्रेस की सोच और उसकी कार्यप्रणाली को दर्शाता है।