Monday , December 2 2024
Home / MainSlide / सेवानिवृत्त न्यायधीश करेंगे मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले की जांच

सेवानिवृत्त न्यायधीश करेंगे मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले की जांच

नई दिल्ली 10 जनवरी।उच्‍चतम न्‍यायालय अपने एक सेवानिवृत्‍त न्‍यायाधीश की अध्‍यक्षता में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा में हुई चूक मामले की जांच के लिए एक समिति गठित करेगा।

मुख्य न्‍यायाधीश एन.वी. रमना के नेतृत्‍व वाली पीठ ने इस मामले में लॉयर्स वायस नाम की संस्‍था द्वारा दायर मामले की सुनवाई करते हुए ये आदेश पारित किया। पीठ में प्रधान न्‍यायाधीश के अलावा न्‍यायमूर्ति सूर्यकांत और हिमा कोहली भी शामिल हैं।

शीर्ष न्‍यायालय ने शुक्रवार को पंजाब और हरियाणा उच्‍च न्‍यायालय के रजिस्‍ट्रार जनरल को प्रधानमंत्री के दौरे के लिए की गई सुरक्षा व्‍यवस्‍था से संबंधित रिकॉर्ड को सुरक्षित रखने के निर्देश दिये थे।