नई दिल्ली 11 मार्च।प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी और बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आज वीडियो कांफेंसिंग के जरिये बंगलादेश में विभिन्न परियोजनाओं की इलेक्ट्रॉनिक पट्टिकाओं का संयुक्त रूप से अनावरण किया।
दोनों नेताओं ने बसों और ट्रकों की आपूर्ति, 36 सामुदायिक औषधालयों का उदघाटन, 11 जल उपचार संयंत्र और राष्ट्रीय ज्ञान नेटवर्क का बंगलादेश तक विस्तार जैसी विभिन्न परियोजनाओं की पट्टिकाओं का अनावरण किया।
श्री मोदी ने इस अवसर पर कहा कि बेगम हसीना की दूरदर्शिता भारत और बंगलादेश के बीच सुदृढ़ संपर्क की सबसे बड़ी प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि आज जिन परियोजनाओं का अनावरण हुआ है उनसे न केवल परिवहन और आवागमन की सुविधाओं का विस्तार होगा बल्कि ज्ञान के क्षेत्र में संपर्क व्यापक होगा।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि दोनों देशों को आपसी संबंधों की विशेषता को बरकरार रखते हुए और अधिक महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय करने चाहिए।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India