Tuesday , February 25 2025
Home / MainSlide / दिल्ली में सभी निजी कार्यालय तत्काल प्रभाव से रहेंगे बंद

दिल्ली में सभी निजी कार्यालय तत्काल प्रभाव से रहेंगे बंद

नई दिल्ली 11जनवरी। कोरोना के बेकाबू होने के मद्देनजर दिल्ली में अगले आदेश तक सभी निजी कार्यालय तत्काल प्रभाव से बंद रहेंगे।

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण(डीडीएमए) ने कहा कि इस दौरान केवल घर से काम करने की अनुमति होगी। रेस्‍त्रां और बार भी तत्काल प्रभाव से बंद रहेंगे लेकिन रेस्‍त्रां से पैकिंग कराने की अनुमति होगी।

प्राधिकरण ने कहा कि सभी जिलाधिकारियों, पुलिस उपायुक्‍तों और नगर निगमों के अधिकारी, नई दिल्ली नगर पालिका, दिल्ली छावनी बोर्ड अपने-अपने क्षेत्रों में इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

दिल्ली में कल कोविड के 19 हजार 166 नए मामलों की पुष्टि हुई और 17 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गई।