Wednesday , September 3 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में DMF घोटाले पर ED की बड़ी कार्रवाई, 18 ठिकानों पर छापेमारी

छत्तीसगढ़ में DMF घोटाले पर ED की बड़ी कार्रवाई, 18 ठिकानों पर छापेमारी

छत्तीसगढ़ में जिला खनिज निधि (DMF) के कथित दुरुपयोग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार सुबह से ही एजेंसी की टीमों ने प्रदेशभर में ठेकेदारों, विक्रेताओं और कथित बिचौलियों से जुड़े कम से कम 18 ठिकानों पर दबिश दी। यह छापेमारी धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के तहत की जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ बीज निगम के माध्यम से DMF निधि की बड़ी रकम का दुरुपयोग किया गया। आरोप है कि ठेकेदारों ने कुछ अधिकारियों और राजनीतिक हस्तियों की मिलीभगत से सरकारी धन में हेराफेरी की।

DMF यानी जिला खनिज निधि, खनिकों द्वारा वित्त पोषित एक ट्रस्ट है। इसका मकसद खनन से प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के लिए विकास कार्य और सुविधाएं उपलब्ध कराना है। मगर अब इसी फंड को लेकर करोड़ों की हेराफेरी के आरोप सामने आए हैं।

ED ने यह मनी लॉन्ड्रिंग जांच छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा दर्ज की गई तीन FIR के आधार पर शुरू की है। इन एफआईआर में आरोपियों पर ठेकेदारों के साथ मिलकर सरकारी धन की बंदरबांट करने का आरोप है।

पहले भी हो चुकी है कार्रवाई

इस कथित घोटाले में ED पहले भी कई जगहों पर तलाशी ले चुकी है। अब एक बार फिर एजेंसी की यह कार्रवाई राजनीतिक हलकों में हलचल मचा रही है।