Friday , December 27 2024
Home / MainSlide / देश में अब तक ओमि‍क्रॉन के 5488 मरीजों का पता चला

देश में अब तक ओमि‍क्रॉन के 5488 मरीजों का पता चला

नई दिल्ली 13 जनवरी।देश में अब तक कोरोना के नये वैरियंट ओमि‍क्रॉन के 5488 मरीजों का पता चला है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्‍ट्र में एक हजार 367, राजस्‍थान में 792 और दिल्‍ली में 549 मामले हैं। इस संक्रमण से अब तक दो हजार 162 रोगी स्‍वस्‍थ हो चुके हैं।

देश में कल  दो लाख 47 हजार से अधिक कोविड मामलों की पुष्‍ट‍ि हुई। इस दौरान 84 हजार से अधिक रोगी ठीक हुए। स्‍वस्‍थ होने की दर 95.59 प्रतिशत है। इस समय 11 लाख 17 हजार 531 से अधिक मरीजों का इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे में 380 कोविड मरीजों की मृत्यु हुई है।

इस बीच राष्‍ट्रव्‍यापी कोविड टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक 154 करोड 61 लाख से अधिक टीके लगाये जा चुके हैं। कल 76 लाख 32 हजार से ज्‍यादा टीके लगाए गए।