Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / जम्मू-कश्मीर में मिनी बस के नदी में गिरने से 17 की मौत

जम्मू-कश्मीर में मिनी बस के नदी में गिरने से 17 की मौत

श्रीनगर 14सितम्बर।जम्मू-कश्मीर में आज किश्तवाड़ जिले में एक मिनी बस के चिनाब नदी में गिर जाने से 17 लोगों की मौत हो गई और 16 व्यक्ति घायल हो गए।

किश्तवाड़ के उपायुक्त अंग्रेज सिंह राणा ने बताया कि बचाव कार्य के दौरान 13 शव नदी से निकाले गए। घायलों में से चार लोगों की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।

उन्होने बताया कि.. सुबह के टाइम एक मैटाडोर जो थी वो केशवन से किश्‍तवाड़ आ रही थी। उसमें एक्‍सीडेंट हो गया उसका और वह सीधी नीचे खाई में चली गई। तकरीबन तीन चार सौ मीटर नीचे, तो इसमें 17 लोग जो है मर चुके हैं अभी तक और 16 जो है जख्‍मी हैं। इसमें से हम 3 तो एक जहाज में भेजा हमने और अभी 8 और दूसरे जहाज में जम्‍मू में भेज रहे हैं। कृटिकली इंजर्ड जो हैं। रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन खत्‍म हो चुका है..।