Friday , December 27 2024
Home / MainSlide / राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर

रायपुर 05नवम्बर।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर आज शाम रायपुर पहुंच गए।

श्री कोविंद का यहां पहुंचने पर माना विमानतल पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम दास टण्डन और मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने आत्मीय स्वागत किया।विमानतल पर उन्हे गार्ड आफ आनर दिया गया।  इसके बाद वह माना स्थित छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की चौथी बटालियन पहुंचे, जहां उन्होंने पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह एवं गृह मंत्री भी उनके साथ थे।

उन्होंने देश की सेवा में शहीद हुए बहादुर जवानों के बलिदानों का पुण्य स्मरण किया। राष्ट्रपति ने वीरगति को प्राप्त शहीदों की नाम पट्टिका का भी अवलोकन किया। शहीद स्मरक पहुंचने पर राष्ट्रपति का शोक शस्त्र सलामी दी गई।