Thursday , December 12 2024
Home / MainSlide / राजस्थान में जीका वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 32 हुई

राजस्थान में जीका वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 32 हुई

जयपुर 12 अक्टूबर।राजस्‍थान की राजधानी जयपुर में जीका से पीड़ित तीन और मामले सामने आने के बाद जीका वायरस से संक्रमित लोगों की संख्‍या 32 हो गई है।

स्‍वाइन फ्लू, डेंगू और अन्‍य मौसमी बीमारियों से बड़ी संख्‍या में लोग पीड़ित हैं। स्वाइन फ्लू से पिछले तीन माह में 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता ने एक उच्चस्तरीय बैठक में स्थिति की समीक्षा की है और सभी जिला कलेक्टरों को निर्देशित किया कि मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण को सर्वाधिक प्राथमिकता दें। राज्य में सभी चिकित्सकों और पैरा मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। राज्य में जीका प्रभावित इलाकों में घर-घर सर्वे तथा रोकथाम के अन्य उपायों के लिए 250 से अधिक दल लगाए गए हैं।