Wednesday , May 1 2024
Home / MainSlide / केन्द्रीय बजट कल पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण

केन्द्रीय बजट कल पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली 31 जनवरी।वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामण आगामी वित्‍तीय वर्ष 2022-23 के लिए कल लोकसभा में केंद्रीय बजट पेश करेंगी। उसके बाद बजट की एक प्रति राज्‍यसभा के पटल पर रखी जाएगी।

मंत्रिमंडल की एक बैठक में केंद्रीय बजट 2022-23 को मंजूरी दी जाएगी। मंत्रिमंडल से मंजूरी मिलने के बाद वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामण दूसरी बार कागज रहित बजट पेश करेंगी। इससे पहले, पहला कागज रहित केंद्रीय बजट 2021-22 में पेश किया गया था।

बजट सत्र के दौरान कोवि‍ड सुरक्षा प्रोटोकॉल को सुनिश्चित करने की दृष्टि से दोनों सदनों की बैठक अलग-अलग पारी में होगी, जो बुधवार से प्रभावी होगी। राज्‍यसभा की कार्यवाही सुबह 10 बजे से 3 बजे तक चलेगी। वहीं लोकसभा की बैठक शाम के चार बजे से रात के नौ बजे तक होगी। बजट सत्र का पहला भाग 11 फरवरी तक चलेगा और जिसमें कुल 10 बैठकें होंगी। बजट सत्र के प्रथम भाग के दौरान राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर धन्‍यवाद प्रस्‍ताव के अलावा आम बजट पर भी चर्चा होगी।