Sunday , June 16 2024
Home / MainSlide / राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड संक्रमण दर में गिरावट

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड संक्रमण दर में गिरावट

नई दिल्ली 03 फरवरी।देश के 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड संक्रमण दर में गिरावट आ रही है। केवल केरल और मिजोरम में कोविड संक्रमण में वृद्धि हुई है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने आज यहां मीडिया से कहा कि 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 100 प्रतिशत पात्र लोगों को कोविड टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। उन्‍होंने कहा कि चार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में टीकाकरण की दर 96 से 99  प्रतिशत के बीच है। इस बीच, केरल और मिजोरम में कोविड संक्रमण में वृद्धि हुई है।

उन्होने कहा कि कोरोना के मौजूदा वैरिएंट ओमिक्रॉन की लहर के दौरान अस्‍पतालों में सर्जरी सुरक्षित है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा कि महामारी की स्थिति में सुधार हुआ है और कोविड संक्रमण में कमी आई है। 268 जिलों में संक्रमण दर 5 प्रतिशत से नीचे है। शिक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव ने कहा कि 11 राज्यों में स्कूल पूरी तरह से खुल गए हैं। स्कूलों को फिर से खोलने पर विद्यार्थियों को स्‍कूल में बुलाने के लिए माता-पिता की सहमति आवश्यक होगी।