प्रदेश में जुलाई में कोरोना के 11,000 से अधिक केस मिले थे, वहीं अगस्त के 10 दिनों में 3,664 संक्रमित मिल चुके हैं। वर्तमान में 2,706 मरीज सक्रिय हैं, जिनका इलाज चल रहा है। 102 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार, अस्पतालों में मौसम की वजह से सर्दी, खांसी, बुखार के मरीज बढ़े हैं।
50 प्रतिशत से अधिक मरीज फ्लू के आ रहे हैं। जांच में कई लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आ रही है। हालांकि, ज्यादातर लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया जा चुका है। यही कारण है कि अधिकांश मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नही पड़ रही है। बावजूद चिकित्सकों ने लोगों को सावधानी बरतने की अपील की है
पिछले सात दिनों में संक्रमण की स्थिति
अगस्त – केस – पाजिटिविटी दर
4 – 501 – 4.34 %
5 – 485 – 4.54 %
6 – 435 – 4.24 %
7 – 493 – 5.30 %
8 – 231 – 6.78 %
9 – 255 – 5.96 %
10 – 298 – 3.46 %
कोरोना मरीजों के लिए बिस्तरों की स्थिति
बिस्तर – संख्या – भरे
सामान्य – 7403 – 26