Sunday , June 16 2024
Home / MainSlide / दिल्ली सहित छह राज्यों में खुले स्कूल

दिल्ली सहित छह राज्यों में खुले स्कूल

नई दिल्ली 07 फरवरी।कोरोना संक्रमण की स्थिति में हो रहे निरन्तर सुधार के मद्देनजर  दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, ओडिसा और केरल में आज से स्कूल खुल गए हैं।

दिल्ली में पहले चरण में 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से शुरू कर दी गई है। दूसरे चरण में नर्सरी से 8वीं तक की कक्षाएं 14 फरवरी से शुरू होंगी।

उत्तर प्रदेश में भी 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं शुरू हो गई हैं। आज से ही कॉलेजों में भी कक्षाएं शुरू हो गई हैं। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य संकट प्रबंधन समूह ने राज्य में कोराना संक्रमण में कमी को देखते हुए पाबंदियों में ढील देने और रात का कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया है।

केरल में 10वीं से 12वीं तक की नियमित कक्षाएं कोविड दिशा-निर्देशों के अनुसार सुबह से शाम तक विभिन्न बैचों में फिर से शुरू हो गई हैं। कॉलेजों को भी स्‍नातक और स्‍नातकोत्‍तर विद्यार्थियों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं फिर शुरू करने की अनुमति दी गई है।