वाशिंगटन 06 नवम्बर।अमरीका में टैक्सस के बेपटिस्ट चर्च में कल रात अज्ञात बंदूकधारी की गोलीबारी में 26 लोग मारे गए और 20 घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि बंदूकधारी सदरलैंड स्प्रिंग्सम में फर्स्ट बेपटिस्टऔ चर्च से कई मील दूर मारा गया। संदिग्धब की न तो कोई पहचान हो सकी है और न ही इसके पीछे मकसद का पता चल सका है। गोलीबारी के दौरान गिरजाघर में प्रार्थना सभा हो रही थी।खबरों के मुताबिक बंदूकधारी दोपहर से थोड़ी देर पहले चर्च में घुसा और उसने गोलीबारी शुरू कर दी,इस घटना के वक्त चर्च में करीब 50 लोग मौजूद थे।
इस बीच अमरीका राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने कहा कि वे हालात पर नजर रखे हुए हैं। जापान दौरे पर गए राष्ट्रपति ने इस गोलीबारी की निंदा करते हुए इसे भयानक बताया।