Monday , September 15 2025
Home / MainSlide / भूपेश ने पं.श्यामाचरण शुक्ल की पुण्यतिथि पर किया उन्हें नमन

भूपेश ने पं.श्यामाचरण शुक्ल की पुण्यतिथि पर किया उन्हें नमन

रायपुर, 13 फरवरी।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व.पंडित श्यामाचरण शुक्ल की 14 फरवरी को पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है।

श्री बघेल ने पं.श्यामाचरण शुक्ल को याद करते हुए कहा कि सहज एवं सरल व्यक्तित्व के धनी श्यामाचरण जी को एक कर्मठ राजनेता के रूप में जाना जाता है। किशोरावस्था में ही वे स्वतंत्रता संग्राम से सक्रिय रूप से जुड़ गए थे। उन्होंने पूरा जीवन देश और आम जनता की सेवा में बिताया।

उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ सहित समूचे मध्यप्रदेश की प्रगति के लिए उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा।