रायपुर 11 मार्च।छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज उत्तरप्रदेश एवं पंजाब चुनावों में लागत को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं भाजपा सदस्यों ने एक दूसरे पर तंज कसा।
भाजपा सदस्य शिवरतन शर्मा ने शून्यकाल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूछा कि उत्तरप्रदेश की दो सीटे कितने में पड़ी ? आपका इन नतीजो से मान बढ़ा हैं ? श्री बघेल ने मुस्कराते हुए बगैर किसी देरी के कहा कि जितनी पंजाब में आपको पड़ी..। दरअसल उत्तरप्रदेश में जहां कांग्रेस को दो सीटे मिली हैं वहीं पंजाब में भाजपा भी दो ही सीटे जीत पाई हैं।
वरिष्ठ भाजपा सदस्य बृजमोहन अग्रवाल ने श्री बघेल से कहा कि आप वहां के प्रभारी थे इसलिए सदस्य जानना चाह रहे हैं।भाजपा सदस्य श्री शर्मा ने कहा कि..उ.प्र. के नतीजों से आपका मान बढ़ा हैं अब आप गुजरात चुनावों के भी प्रभारी बन जाय..।इस तंज के दौरान दोनो पक्षों के सदस्य मुस्कराते रहे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India