Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / अनुच्छेद 370 को बनाये रखना कांग्रेस के लिए एक था राजनीतिक मुद्दा – शाह

अनुच्छेद 370 को बनाये रखना कांग्रेस के लिए एक था राजनीतिक मुद्दा – शाह

मुबंई 22 सितम्बर।केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 को बनाये रखना कांग्रेस के लिए एक राजनीतिक मुद्दा था लेकिन मोदी सरकार के लिए यह देशभक्ति और राष्ट्रीय अखंडता से जुड़ा मामला है।

श्री शाह जम्मू-कश्मीर में अनुच्‍छेद 370 को समाप्‍त किये जाने के केन्‍द्र के फैसले और महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के प्रचार अभियान की शुरूआत पर आज यहां एक विशेष व्याख्यान दे रहे थे।गृहमंत्री ने कहा कि अनुच्‍छेद 370 और 35ए को हटाया जाना भारत की एकता और अखंडता के लिए एक मील का पत्थर है।

गृहमंत्री ने भरोसा दिलाया कि अनुच्छेद 370 को हटाये जाने से राज्‍य में आतंकवाद समाप्त होगा और आर्थिक प्रगति तथा विकास शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाये जाने के बाद कश्मीर में एक भी गोली नहीं चलाई गई है।