चेन्नई 06 नवम्बर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मीडिया को विश्वसनीयता बनाए रखने के अतिरिक्त प्रयास के साथ स्वस्थ प्रतिस्पर्धा में शामिल होना चाहिए।
श्री मोदी ने आज यहां दैनिक दिन तन्दी के 75वें स्थापना दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि संपादकीय स्वतंत्रता का उपयोग जनहित में किया जाना चाहिए।उन्होने कहा कि व्यापक संदर्भ में मीडिया समाज को बदलने का एक साधन है इसलिए इसे लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है।
प्रधानमंत्री ने कहा मीडिया में आज कल चर्चाएं राजनीति के ईदगिर्द घूमती है लेकिन भारत देश, राजनेताओं से कहीं अधिक व्यापक है।
श्री मोदी ने इसके बाद मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के साथ चर्चा के दौरान तमिलनाडु को वर्षा की तबाही से निपटने में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।श्री मोदी ने वर्षा से जुड़ी घटनाओं में लोगों के मारे जाने पर दुख प्रकट किया।