Thursday , October 31 2024
Home / MainSlide / राजस्थान में सरकारी चिकित्सकों की हड़ताल जारी

राजस्थान में सरकारी चिकित्सकों की हड़ताल जारी

जयपुर 26 दिसम्बर।राजस्‍थान में सरकार की चेतावनी के बावजूद अधिकतर सेवारत चिकित्‍सक अपनी ड्यूटी पर वापस नहीं आए हैं।

उच्‍च न्‍यायालय के कल के आदेश के बाद स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने हड़ताली सेवारत और रेजीडेंट डॉक्‍टरों को मंगलवार तक काम पर वापस आने की अंतिम चेतावनी जारी की थी।विभाग ने ड्यूटी पर वापस नहीं आने वाले डॉक्‍टरों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी थी।

प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस अस्‍पताल के अधीक्षक डॉक्‍टर डी.एस सिन्‍हा ने बताया कि आज भी रेजीडेंट डॉक्‍टर काम पर नहीं लौटे। उन्‍होंने बताया कि डॉक्‍टरों की कमी के कारण ओपीडी घटकर आधी से भी कम रह गई है। अस्‍पताल में केवल इमरजेंसी मरीजों को भर्ती किया जा रहा है और बहुत जरूरी ऑपरेशन ही किये जा रहे हैं।

इस बीच राजस्‍थान सीनियर्स डॉक्‍टर्स फोरम ने हड़ताली डॉक्‍टरों से काम पर लौटने और चिकित्‍सा सेवाएं बहाल करने का आग्रह किया है। फोरम के अध्‍यक्ष और संयोजक ने मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे से हड़ताल समाप्‍त करने के लिए हस्‍तक्षेप करने का आग्रह किया है।