Thursday , December 12 2024
Home / MainSlide / सिंधु, सायना,श्रीकांत और लक्ष्या सेन दूसरे दौर के मु‍काबले में

सिंधु, सायना,श्रीकांत और लक्ष्या सेन दूसरे दौर के मु‍काबले में

लंदन 17 मार्च।पी वी सिंधु, सायना नेहवाल, किदाम्‍बी श्रीकांत और लक्ष्‍य सेन बर्मिंघम में ऑल इंग्‍लैण्‍ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसरे दौर के मु‍काबले खेलेंगे।

महिला सिंगल्‍स में सिंधु का मुकाबला जापान की सायका ताकाहाशी से और सायना का सामना जापान की ही अकाने यामागुची से होगा।

पुरूष सिंगल्‍स में किदाम्‍बी श्रीकांत दूसरे दौर में इंडोनेशिया के एंतनी सिनिसुका और लक्ष्‍य सेन का मुकाबला डेनमार्क के एंडर्स एन्‍टोनसेन से होगा।