Wednesday , October 15 2025

लक्ष्य सेन का मुकाबला डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन से

बर्मिंघम 20 मार्च। ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरूष सिंगल्‍स के फाइनल में आज भारत के लक्ष्य सेन का मुकाबला डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन से होगा।

लक्ष्‍य सेन ने सेमीफाइनल में मलेशिया के मौजूदा चैंपियन ली ज़ी जिया को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। 21 साल बाद किसी भारतीय ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के पुरूष सिंगल्स के फाइनल में जगह बनाई है।

इससे पहले प्रकाश नाथ ने 1947, प्रकाश पादुकोण ने 1980 और 1981 और पुलेला गोपीचंद ने 2001 में ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फ़ाइनल में अपनी जगह बनाई थी। 1980 में प्रकाश पादुकोण और 2001 में पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का खिताब जीत चुके हैं।