Monday , December 2 2024
Home / MainSlide / जम्मू-कश्मीर में आतंकरोधी कार्रवाई के दौरान कर्नल,मेजर समेत पांच शहीद

जम्मू-कश्मीर में आतंकरोधी कार्रवाई के दौरान कर्नल,मेजर समेत पांच शहीद

(फाइल फोटो)

श्रीनगर 03 मई।जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में हंदवाड़ा गांव में आतंकरोधी कार्रवाई के दौरान आज सेना के एक कर्नल और मेजर सहित पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए हैं। इस अभियान में दो आतंकवादी भी मारे गए।

सेना से मिली जानकारी के अऩुसार यह अभियान क्षेत्र के चंजमुल्लाह इलाके में आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाए गए नागरिकों को मुक्त कराने के लिए कल से जारी था। कर्नल आशुतोष शर्मा इस अभियान का नेतृत्व कर रहे थे।सेना के पांच एवं कश्मीर पुलिस का एक जवान बंधको को रखे घर में प्रवेश कर गए,इसी दौरान आतंकियों द्वारा की गई फायरिंग में कर्नल शर्मा और मेजर अनुज तथा जम्मू-कश्मीर पुलिस के सब-इंस्पेक्टर शकील काज़ी सहित पांच सुरक्षा कर्मी शहीद हो गए।

सुरक्षाबलों ने इस अभियान में पाकिस्तानी आतंकी हैदर समेत दो आतंकियों को भी मार गिराया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस मुठभेड़ में सैनिकों और सुरक्षा कर्मियों की शहादत को दु:खदायी बताया है। रक्षा मंत्री ने ट्वीट संदेश में कहा कि जवानों ने आतंकवादियों से लड़ाई में अनुकरणीय साहस दिखाया और देश की सेवा करते हुए सर्वोच्‍च बलिदान दिया। देश उनकी बहादुरी और बलिदान को कभी नहीं भूलेगा।