Friday , March 14 2025
Home / MainSlide / महाराष्ट्र विधानसभा ने विशेष न्यायालय स्थापित करने की दी मंजूरी

महाराष्ट्र विधानसभा ने विशेष न्यायालय स्थापित करने की दी मंजूरी

मुंबई 24 मार्च।महाराष्ट्र विधानसभा ने महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों की तुरंत सुनवाई के लिए विशेष न्यायालय स्थापित करने के वास्ते सर्वसम्मति से एक विधेयक पारित किया है।

राज्य के गृह मंत्री ने बताया कि महिलाओं और बच्चों के खिलाफ कुछ अपराधों के मामलों में शीघ्र सुनवाई करने के उद्देश्य से विधेयक पेश किया गया है।

विधेयक में अन्य प्रावधानों के साथ-साथ अपराधों की जांच के लिए विशेष लोक अभियोजक नियुक्त करने और विशेष पुलिस दल गठित करने का प्रावधान है।