Monday , May 6 2024
Home / MainSlide / मोदी कल से यूरोप के तीन देशों जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस की यात्रा पर

मोदी कल से यूरोप के तीन देशों जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस की यात्रा पर

नई दिल्ली 01 मई।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल से यूरोप के तीन देशों जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस की यात्रा पर जायेंगे।

श्री मोदी की इस वर्ष यह पहली विदेश यात्रा होगी। वे द्विपक्षीय और बहुपक्षीय वार्ता के लिये इन देशों की यात्रा पर जायेंगे।

श्री मोदी ने आज एक बयान में कहा कि उनकी यूरोप यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब यह क्षेत्र कई चुनातियों और विकल्पों का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा कि वे यूरोपीय भागीदारों के साथ सहयोग की भावना को मजबूत करना चाहते है।उन्होने कहा कि यूरोपीय भागीदार भारत की शांति और समद्धि में महत्वपूर्ण सहयोगी हैं।

श्री मोदी ने जर्मनी की यात्रा के बारे में कहा कि उनकी इस यात्रा से जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज के साथ विस्तृत द्विपक्षीय बातचीत करने का अवसर मिलेगा।उन्होने कहा कि उन्हें श्री शोल्ज के साथ सामरिक, क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों पर विचार-विमर्श करने की उम्मीद है।