 नई दिल्ली/अहमदाबाद 18 नवम्बर।भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए आज 36 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है।
नई दिल्ली/अहमदाबाद 18 नवम्बर।भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए आज 36 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है।
भाजपा की यह दूसरी सूची है। पार्टी ने इससे पहले 70 इम्मीदवारों की सूची कल जारी की थी।आज जारी सूची में भूज से श्रीमति डॉ.निमाबेन आचार्य तो सूरत की मांडवी सीट से प्रविणभाई मेरजीभाई चौधरी को टिकट दिया गया है।पिछले चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस को जीत हासिल हुई थी।
कल घोषित सूची के अनुसार मुख्य नाम मुख्यमंत्री विजय रूपानी राजकोट पश्चिम से चुनाव लड़ेंगे। उप मुख्यमंत्री नितिनभाई पटेल मेहसाणा से, जीतूभाई वागानी भावनगर पश्चिम से चुनाव मैदान में उतरेंगे।इसके अलावा अंजार से श्री वासणभाई आहिर को चुनाव मैदान में उतारा गया है। वहीं वाव से श्री शंकरभाई चौधरी को चुनाव मैदान में उतारा गया है। थराद से श्री परबतभाई पटेल को टिकट दिया गया है। दीयोदर श्री केशाजी चौहाण पर बीजेपी ने भरोसा जताया है।
टिकट वितरण के बाद तमाम कई जगहों से पार्टी में नाराजगी की खबरें आ रही है।पार्टी के एक मौजूदा विधायक एवं मंत्री जेठाभाई सोलंकी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					