Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / दिल्ली में धुएं और धुंध से आज कुछ राहत

दिल्ली में धुएं और धुंध से आज कुछ राहत

नई दिल्ली 10 नवम्बर।दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से जारी धुएं और धुंध से आज कुछ राहत है। कई स्थानों पर दृश्यता में स्थिति में सुधार आया है।

आज सुबह कई स्थानों पर दृश्यता पांच सौ से एक हजार मीटर थी।मंगलवार के बाद से प्रदूषण स्तर कल कुछ नीचे आया।

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अपर महानिदेशक डॉ. डी शाहा ने कहा कि कल से वायु गुणवत्ता में महत्वपूर्ण सुधार हुआ है।उन्होंने कहा कि यह दिल्ली और आसपास के लिए गंभीर समय है, इसलिए लोगों को अपना विशेष ध्यान रखना होगा।उन्होने उम्मीद जताई कि कल तक स्थिति में और सुधार हो जायेगा।

इस सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी में धुएं और धूल की गहरी परत छा गई थी। प्रदूषण के मद्देनजर स्कूल बंद रखने और साफ सफाई जैसे कई उपाये किये गये।