
श्रीनगर 26 जून।राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण(एनआईए) ने आज जम्मू-कश्मीर के चार जिलों में पाकिस्तान समर्थित आतंकी गुटों की नई शाखाओं पर कई छापे मारे।
अभिकरण ने कुलगाम, बांदीपोरा, शोपियां और पुलवामा जिले में बारह स्थानों पर छापेमारी की। इसमें प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों की नवगठित शाखाओं और सहयोगियों से जुड़े आतंकवादियों और ओवरग्राउंड वर्कर्स के आवासीय परिसर शामिल थे। इन संगठनों से सहानुभूति रखने वालों और कैडरों के परिसरों की भी बड़े पैमाने पर तलाशी ली गई।
इस दौरान एनआईए ने कई डिजिटल उपकरण बरामद किए। जांच से पता चला है कि पाकिस्तान स्थित आतंकी गुट आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का उपयोग कर रहे थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India