बिलासपुर 15 जून।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली से सीधे बिलासपुर अस्पताल पहुंचकर 104 घंटे के लम्बे रेस्क्यू आपरेशन के बाद बोरवेल से निकाले गए राहुल का हालचाल जाना।
श्री बघेल राहुल को देखने जब अपोलो हॉस्पिटल पहुँचे तो भावनाओं का समंदर उमड़ पड़ा। जनप्रतिनिधि, अधिकारी, डॉक्टर, स्टाफ, हर किसी की आंखें नम हो गयीं।मुख्यमंत्री को देखकर राहुल की माँ गीता के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे।गीता ने श्री बघेल से कहा आप हमारे लिये भगवान समान हैं । आपकी टीम ने पत्थरों को चीरकर मेरे बेटे की जान बचायी है।किसी ने ना भूख देखी ना प्यास और ना ही एक पल के लिए कोई सोया। जब तक राहुल बाहर नहीं आ गया सभी लोग ऐसे लगे रहे जैसे उनका बेटा फंसा हो ।आप सबको, आपके बच्चों को हमारा परिवार जीवन भर दुआएं देगा।
श्री बघेल करीब पांच मिनट तक आईसीयू में रुके और मां की बातें ध्यान से सुनते रहे।पूरे समय गीता के आंसू नहीं रुके और हाथ जोड़े खड़ी रहीं।मुख्यमंत्री ने राहुल की मां के सर पर स्नेह पूर्वक हाथ रखकर सांत्वना दी और कहा कि ये हमारा फर्ज था।हमारे लिए एक एक नागरिक जान अनमोल है।श्री बघेल ने राहुल से भी बात की और हालचाल जाना।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वास्तव में पूरी रेस्क्यू टीम ने असाधारण काम किया है।लेकिन ये हमारा फर्ज था ।श्री बघेल ने कहा कि राहुल की पढ़ाई की व्यवस्था राज्य सरकार करेगी, आप लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होने डाक्टरों को राहुल का बेहतर और समुचित इलाज करने के निर्देश भी दिये।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India