Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में संक्रमण की दर 0.98 प्रतिशत पर पहुंची

छत्तीसगढ़ में संक्रमण की दर 0.98 प्रतिशत पर पहुंची

रायपुर 05 जुलाई।छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण और रोकथाम के लिए किए गए प्रभावी उपायों से संक्रमण की दर गिरकर एक प्रतिशत से नीचे 0.98 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कल 23 हजार 479 सैंपलों की जांच हुई, जिनमें से मात्र 229 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए।राज्य में कोरोना से होने वाली मौतो पर काफी नियंत्रण हुआ है।कल को-मॉर्बिडिटी से रायपुर, बलौदाबाजार-भाटापारा और गरियाबंद जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई।

विभाग के अनुसार प्रदेश के 14 जिलों में संक्रमण की दर अब एक प्रतिशत से भी नीचे पहुंच गई है। शेष 14 जिलों में यह दर एक प्रतिशत से लेकर अधिकतम 3.42 प्रतिशत तक है। राज्य में वर्तमान में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5345 है। प्रदेश में कोरोना से बचाव के टीकाकरण का अभियान तेजी से जारी है।