नई दिल्ली 11 नवम्बर।केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने देश में अधीनस्थ न्यायपालिका के लिए द्वितीय राष्ट्रीय न्यायिक वेतन आयोग के गठन को मंजूरी प्रदान कर दी है।
जस्टिस (सेवानिवृत) जे.पी. वेंकटरामा रेड्डी, सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व जज इसके अध्यक्ष एवं श्री आर. बसन्त, केरल उच्च न्यायालय के पूर्व जज इस आयेाग के सदस्य होंगे।यह आयोग अधिमानत: 18 माह की अवधि के भीतर राज्य सरकारों को अपनी सिफारिशें सौंप देंगा।
यह आयोग राज्यों और संघ शासित क्षेत्रों के न्यायिक अधिकारियों की वेतन व सेवा की दशाओं के वर्तमान ढ़ांचे की जांच करेंगे।इस आयोग का उद्देश्य उन सिद्धांतों का प्रतिपादन करना है जो देश में अधीनस्थ न्यायपालिका से संबंधित न्यायिक अधिकारियों के वेतनमान व अन्य परिलब्धियों को प्रशासित करने के सिद्धांत तैयार करेगा। वे कार्य प्रणाली के तौर तरीकों की जांच के साथ-साथ वेतन के अलावा न्यायिक अधिकारियों को मिल रहे विभिन्न भत्तों तथा गैर-नकदी लाभों की समीक्षा करेगा और इनको युक्तिसंगत बनाने व सरलीकरण के लिए भी अपने सुझाव देगा।
यह आयोग इस कार्य के लिए अपनी ही प्रक्रिया तथा जरूरी तौर-तरीके तैयार करेगा। इस आयोग का उद्देश्य देश भर में न्यायिक अधिकारियों के वेतनमान और वेतन व सेवा की दशाओं को एक समान बनाना भी है।
आयोग की सिफारिशें न्याय प्रशासन में दक्षता लाने और न्यायपालिका आदि में सुधार लाने और पूर्ववर्ती सिफारिशों में विसंगतियों को समाप्त करने में मददगार होगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India