Sunday , January 18 2026

हिफाजती बंदोबस्त के बीच पुरअमन माहौल में अदा की जुमे की नमाज….

जुमे की नमाज हिफाजती बंदोबस्त के बीच पुरअमन माहौल में अदा की गई। इस मौके पर मस्जिदों से निकलने वाले नमाजियों को फूल देकर देकर उनका इस्तकबाल किया गया। मस्जिद नानपारा में नमाज के बाद अमन की दुआएं की गई। इस मौके पर आपसी प्रेम और भाईचारा बनाने के लिए अल्पसंख्यक महासभा ने मस्जिद से निकलने वाले नमाजियों को फूल लेकर उनसे अमन की अपील की। इसका नेतृत्व संजीव साइलस ने किया। चमनगंज बेगमगंज, नई सड़क और तलाक महल में भी नमाज पुरसुकून माहौल में अदा की गई।