Wednesday , December 4 2024
Home / Uncategorized / बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली नौकरियां, ऐसे करे अप्लाई

बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली नौकरियां, ऐसे करे अप्लाई

बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों (BOB SO Recruitment 2022) को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट्स Bank of Baroda के ऑफिशियल पोर्टल bankofbaroda.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों (BOB SO Recruitment 2022) के लिए आवेदन 22 जून से आरम्भ हो गई है. इसके अतिरिक्त कैंडिडेट्स सीधे इस लिंक https://www.bankofbaroda.in/career पर क्लिक करके भी इन पदों (BOB SO Recruitment 2022) के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://www.bankofbaroda.in/-/media/Project/BOB/CountryWebsites के माध्यम से ऑफिशियल नोटिफिकेशन (BOB SO Recruitment 2022) को भी देख सकते हैं. इस भर्ती (BOB SO Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत कुल 325 पदों को भरा जाएगा.
BOB SO Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां:- ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 22 जून 2022 ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 12 जुलाई 2022 BOB SO Recruitment 2022 के लिए रिक्ति विवरण:- पद का नाम ग्रेड रिक्तियों की संख्या रिलेशनशिप मैनेजर एसएमजी/एस-IV- 75 कॉर्पोरेट और संस्थान क्रेडिट एमएमजी/एस-III- 100 क्रेडिट विश्लेषक एमएमजी/एस-III- 100 कॉर्पोरेट और संस्थान क्रेडिट एमएमजी/एस-II- 50 BOB SO Recruitment 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता:- संबंध प्रबंधक और कॉर्पोरेट और संस्थान (क्रेडिट) – ग्रेजुएट (किसी भी विषय में) और वित्त में विशेषज्ञता के साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / डिप्लोमा (न्यूनतम 1 वर्ष का पाठ्यक्रम) होना चाहिए. क्रेडिट एनालिस्ट- ग्रेजुएशन (किसी भी विषय में) और फाइनेंस में स्पेशलाइजेशन के साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या सीए/सीएमए/सीएस/सीएफए होना चाहिए. कॉर्पोरेट और संस्थान क्रेडिट – ग्रेजुएट (किसी भी विषय में) और CA होना चाहिए. BOB SO Recruitment 2022 के लिए आयु सीमा:- रिलेशनशिप मैनेजर – 25 से 42 वर्ष कॉर्पोरेट और संस्थान क्रेडिट – 28 से 35 वर्ष क्रेडिट एनालिस्ट – 28 से 35 वर्ष कॉर्पोरेट और संस्थान क्रेडिट – 25 से 30 वर्ष BOB SO Recruitment 2022 के लिए वेतन:- एमएमजीएस II: रु. 48170 x 1740 (1) – 49910 x 1990 (10) – 69180 एमएमजीएस III: रु। 63840 x 1990 (5) – 73790 x 2220 (2) – 78230 एसएमजी/एस-IV : रु. 76010 x 2220 (4) – 84890 x 2500 (2) – 89890 BOB SO Recruitment 2022 के लिए आवेदन शुल्क:- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) / महिला – 100 / – रुपये जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस- 600/- रुपये