Monday , January 27 2025
Home / MainSlide / महाराष्ट्र में शक्ति परीक्षण पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इंकार

महाराष्ट्र में शक्ति परीक्षण पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इंकार

नई दिल्ली 29 जून।उच्चतम न्यायालय ने राज्यपाल के महाराष्ट्र में कल शक्ति परीक्षण करवाने की शिव सेना की अर्जी को खारिज कर दिया है,जिससे कल उद्धव सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और वोटिंग का रास्ता साफ हो गया हैं।

शिवसेना की ओर से उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने तथा शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे की ओर से नीरज किशन कौल ने लगभग साढ़े तीन घंटे लम्बी बहस की।दो सदस्यीय पीठ ने इसके बाद राज्यपाल के कल शक्ति परीक्षण करवाने के दिए आदेश पर रोक लगाने से इंकार कर दिया।पीठ ने कहा कि कल का शक्ति परीक्षण 11जुलाई की सुनवाई के अधीन होगा।

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि उच्चतम न्यायालय के राज्यपाल के शक्ति परीक्षण के निर्णय पर रोक नही लगाने के चलते उद्धव सरकार का गिरना लगभग तय हैं।इस निर्णय के बाद श्री ठाकरे ने फेसबुक लाइफ पर अपनी सरकार की उपलब्धियों,कोरोना काल में किए गए कार्यों की जहां चर्चा की वहीं बागियों पर भी तंज कसा।

इस बीच एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बागी शिवसेना विधायक गुवाहाटी से गोवा पहुंच गए है।उनके शक्ति परीक्षण से पहले ही मुबंई पहुंच जाने के आसार हैं।