अहमदाबाद 18 मई।गुजरात में मोरबी जिले के हलवाड क्षेत्र में नमक फैक्टरी की एक दीवार ढह जाने से 12 श्रमिकों की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार दुर्घटना के समय फैक्टरी में 30 मजदूर काम कर रहे थे। मृतकों में से छह, एक ही परिवार के सदस्य बताए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। श्री मोदी ने मृतक के परिवार को दो लाख रूपये और घायलों को पचास पचास हजार रूपये प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से देने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रत्येक मृतक के परिजन को मुख्यमंत्री राहत कोष से चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।